स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से 69वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए डेमो रजिस्ट्रेशन लिंक जारी कर दिया गया है। डेमो रजिस्ट्रेशन लिंक इसलिए जारी किया गया है ताकि उम्मीदवारों को आवेदन भरने में कोई परेशानी न आए। ये लिंक 11 से 13 जुलाई तक मौजूद रहेगा क्योकि BPSC 69वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा लिए रजिस्ट्रेशन (registration)15 जुलाई से शुरू होगी और 5 अगस्त तक रहैगा। डेमो लिंक (Demo links) फिलहाल प्रैक्टिस के लिए जारी किया गया हैं, ताकि आवेदन करते समय उम्मीदवार फॉर्म में कहीं गलती न कर दें। इस लिंक के लिये कैंडिडेट को कोई भी फीस नहीं देना पड़ेगा।
जिला समादेष्टा, राज्य कर सहायक आयुक्त, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक और अवर निर्वाचन पदाधिकारी समेत कई पदों (job)पर भर्तियां होनी हैं। परीक्षा फीस एससी, एसटी, महिला व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपए और सामान्य व अन्य के लिए 600 रुपए होगा। बायो मैट्रिक शुल्क (bio-metric fee) के तौर पर 200 रुपए देने होंगे।
डेमो रजिस्ट्रेशन लिंक पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट का डेटा सर्वर पर सेव किया जाएगा। आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाए।