BSF ने पकड़े पाकिस्तान जा रहे 11 बांग्लादेशी

अमृतसर के अटारी स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने 11 बांग्लादेशियों को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि ये गैर कानूनी तरीके से पाकिस्तान में एंट्री करने की कोशिश कर रहे, लेकिन इसी बीच धरे गए।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
bsf

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : अमृतसर के अटारी स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने 11 बांग्लादेशियों को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि ये गैर कानूनी तरीके से पाकिस्तान में एंट्री करने की कोशिश कर रहे, लेकिन इसी बीच धरे गए। यहां इस मामले में एक और बड़ी बात यह भी है कि सीमा पार करने के लिए सीढ़ी का जुगाड़ नहीं हुआ तो एजेंट इन लोगों को अपने कंधों पर चढ़ाकर दीवार पार कराने की कोशिश कर रहा था। इस जुगत में दीवार फांद रही एक महिला का गर्भपात भी हो गया। फिलहाल बीएसएफ इसे मानव तस्करी का मामला मानकर जांच कर रही है।