मोदी सरकार ने इस अधिकारी को सौंपा BSF डीजी का अतिरिक्त प्रभार

बीएसएफ को नया डीजी मिला है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक मेमोरेंडम जारी कर इसकी जानकारी दी है। गृह मंत्रालय ने सशस्त्र सीमा बल (SSB) के महानिदेशक (डीजी) दलजीत सिंह चौधरी को अगले आदेश तक सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
bsf DG new 03

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बीएसएफ को नया डीजी मिला है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक मेमोरेंडम जारी कर इसकी जानकारी दी है। गृह मंत्रालय ने सशस्त्र सीमा बल (SSB) के महानिदेशक (डीजी) दलजीत सिंह चौधरी को अगले आदेश तक सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। सूत्रों के मुताबिक यह कदम बीएसएफ डीजी नितिन अग्रवाल को उनके राज्य कैडर में वापस भेजे जाने के एक दिन बाद उठाया गया। आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह ने इस साल जनवरी में एसएसबी महानिदेशक के तौर पर पदभार संभाला था और एसएसबी महानिदेश नियुक्त होने से पहले वह सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक पद पर तैनात थे।