पाकिस्तान से आने वाला ड्रोन को BSF ने मार गिराया, तीन किलोग्राम नशीला पदार्थ जब्त

पंजाब(Panjab) के तरनतारन जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ (BSF) ने एक ड्रोन को मार गिराया और साथ ही उसमें लाया जा रहा तीन किलोग्राम नशीला पदार्थ (narcotics) जब्त किया है। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
bsf 3107

BSF shot down a drone coming from Pakistan

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पंजाब(Panjab) के तरनतारन जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ (BSF) ने एक ड्रोन को मार गिराया और साथ ही उसमें लाया जा रहा तीन किलोग्राम नशीला पदार्थ (narcotics) जब्त किया है। 

सूत्रों के मुताबिक बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि , "रविवार रात करीब नौ बजे सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने तरनतारन जिले के कलाश गांव के पास पाकिस्तान से भारत में प्रवेश कर रहे एक ड्रोन (drone) की आवाज सुनी।" सोमवार सुबह इलाके में पंजाब पुलिस (Punjab Police) के साथ संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान, खेतों से पीले टेप में लिपटे एक पैकेट में हेरोइन की एक बड़ी खेप सैनिकों को मिली।