देश में हुआ बम्पर कोयला उत्पादन

कोयला मंत्रालय ने मंगलवार को जारी आंकड़ों में बताया कि जून में कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने 63.10 मीट्रिक टन कोयला का उत्पादन किया है, जो सालाना आधार पर 8.87 फीसदी अधिक है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
coal

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: कोयला मंत्रालय ने मंगलवार को जारी आंकड़ों में बताया कि जून में कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने 63.10 मीट्रिक टन कोयला का उत्पादन किया है, जो सालाना आधार पर 8.87 फीसदी अधिक है। पिछले साल सामान अवधि में सीआईएल ने 57.96 मीट्रिक टन कोयला उत्पादन किया था। इसके अलावा जून में कैप्टिव और अन्य द्वारा कोयला उत्पादन 16.03 मीट्रिक टन रहा, जो पिछले साल की सामान अवधि में 10.31 मीट्रिक टन की तुलना में 55.49 फीसदी की वृद्धि है।

मंत्रालय के मुताबिक जून में भारत का कोयला उठाव 85.76 मीट्रिक टन था, जो पिछले साल की समान अवधि के दौरान 77.86 मीट्रिक टन की तुलना में 10.15 फीसदी अधिक है। इसके अलावा 30 जून, 2024 तक कोयला कंपनियों के पास मौजूद कोयले का भंडार बढ़कर 95.02 मीट्रिक टन तक पहुंच गया। कोयला भंडार में यह उछाल 41.68 फीसदी की प्रभावशाली वार्षिक वृद्धि को दर्शाता है। कोयला मंत्रालय के मुताबिक ताप बिजली संयंत्रों (टीपीपी) में कोयले का भंडार भी बढ़कर 4.67 करोड़ टन हो गया है, जो सालाना आधार पर 30.15 फीसदी अधिक है।