स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: महाराष्ट्र के ठाणे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के (RSS) के ट्रेनिंग कैंप पर हमले का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस कैंप के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। डोंबिवली के कचोरे गांव में आरएसएस कैंप में बच्चों का प्रशिक्षण चल रहा था। इसी वक्त किसी ने कैंप में पथराव किया। गनीमत रही कि इसमें कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। तिलकनगर के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय कुमार कदम ने बताया कि हमलावरों की पहचान के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।