स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: महाराष्ट्र में विपक्षी समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आज़मी के खिलाफ शिवसेना सांसद नरेश मस्के ने केस दर्ज कराया है। शिवसेना सांसद नरेश मस्के ने समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आज़मी के खिलाफ वागल एस्टेट थाने में आईपीसी की धारा 299, 302, 356(1) और 356(2) के तहत मामला दर्ज कराया है।/anm-bengali/media/post_attachments/12e0832a-f5e.png)
नरेश मस्के ने आरोप लगाया है कि मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ में अबू आज़मी की टिप्पणी से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इस मामले ने बवाल मचा दिया है।