स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली के एम्स असप्ताल में मरीजों के लिए नई सुविधा शुरू होने जा रही है। अब यहां के काउंटर्स पर कैश पेमेंट पूरी तरह बंद होगा। अब 31 मार्च 2022 से स्मार्ट कार्ड जारी किया जाएगा जो अस्पताल के अलग अलग लोकेशन पर 24x7 बेसिस पर इस्तेमाल किया जा सकेगा।
एम्स के डायरेक्टर डॉ. एम श्रीनिवास (Dr. M. Srinivas) ने बताया कि इस स्मार्ट कार्ड (AIIMS Smart Card) को बनाने में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मदद ली जाएगी। इसे ई-अस्पताल की बिलिंग सुविधा से भी जोड़ा जाएगा। इससे काफी हद तक पेमेंट की लंबी लाइन से निजात मिल पाएगी।