प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक को CBI ने किया गिरफ्तार, 50 लाख बरामद

सूत्रों के मुताबिक रेलवे का टेंडर हासिल करने वाली फर्म के मालिक ने उसके खिलाफ जेम पोर्टल के जरिए सात लाख रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत की थी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
cbi 1309

CBI

एएनएम न्यूज, ब्यूरो : सीबीआई ने मंगलवार को पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) गोरखपुर में तैनात प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक (Principal Chief Material Manager) केसी जोशी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक रेलवे का टेंडर हासिल करने वाली फर्म के मालिक ने उसके खिलाफ जेम पोर्टल के जरिए सात लाख रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। शिकायत सही मिलने पर सीबीआई, लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच (Anti Corruption Branch of Lucknow) की टीम को गोरखपुर  (Gorakhpur) भेजा गया था, जहां उसे गिरफ्तार करने के बाद कार्यालय और गोरखपुर व नोएडा स्थित आवास पर देर रात तक छानबीन की और नोएडा के सेक्टर 50 स्थित आवास से सीबीआई की टीम ने 50 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।