स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देशभर में 15 फरवरी से सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। इस बार 39 लाख अभ्यर्थी 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम में बैठेंगे। इससे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एक नया फरमान जारी किया है। अगर आप बोर्ड एग्जाम देने जा रहे हैं तो सीबीएसई की नई एडवाइजरी जरूर पढ़ लें। नई एडवाइजरी के अनुसार, सीबीएसई ने परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को घर से समय से पहले निकलने की अपील की है। उन्होंने अभ्यर्थियों को 10 बजे तक एग्जाम सेंटर पहुंचने का सुझाव दिया है।