डिजिटल स्ट्राइक: ब्लॉक हुए ये 14 मोबाइल मैसेंजर ऐप्स

केन्द्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए 14 मोबाइल मैसेंजर ऐप्स को ब्लॉक कर दिया है। इन मोबाइल मैसेंजर ऐप्स के जरिये जम्मू कश्मीर में आतंकी ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) को सीक्रेट मैसेज भेजते थे।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
messenger apps

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: केन्द्र सरकार (Central Government) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए 14 मोबाइल मैसेंजर ऐप्स को ब्लॉक कर दिया है। इन मोबाइल मैसेंजर ऐप्स के जरिये जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकी (terrorist) ओवर ग्राउंड वर्कर ( Over Ground Worker) को सीक्रेट मैसेज भेजते थे। खबर के मुताबिक, रक्षा बलों, सुरक्षा, खुफिया और जांच एजेंसियों की सिफारिश के बाद केंद्र सरकार ने ये सख्त कदम उठाया है। जिन मैसेंजर ऐप्स (messenger apps) को ब्लॉक (block) किया गया है, उनमें क्रिप्टवाइजर, एनिग्मा, सेफस्विस, विकरमे, मीडियाफायर, ब्रियर, बीचैट, नंदबॉक्स, कॉनियन, आईएमओ, एलिमेंट, सेकेंड लाइन, जंगी और थ्रेमा के नाम शामिल हैं।