स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर भारत में पिछले दिनों हुई बारिश और पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में मौमस ठंडा हो गया। इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दक्षिण भारतीय राज्य केरल और तमिलनाडु समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं दिल्ली-एनसीआर में तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान हवाओं की दिशा भी बदलकर उत्तर-पश्चिम से उत्तर की ओर हो जाएगी।