बड़ा ट्रेन हादसा, रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

जानकारी के मुताबिक 6 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। गोंडा के पास झिलाही रेलवे स्टेशन के नजदीक डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस डिरेल हो गई है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
14 RAILWAYS

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कोच पटरी से उतर गई। जानकारी के मुताबिक 6 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। गोंडा के पास झिलाही रेलवे स्टेशन के नजदीक डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस डिरेल हो गई है। ट्रेन के पटरी से उतरते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। 

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के संबंध में हेल्पलाइन नंबर जारी दिए हैं. वाणिज्यिक नियंत्रण- 9957555984, फुरकेटिंग (एफकेजी)- 9957555966, मरियानी (एमएक्सएन)- 6001882410- सिमलगुरी (एसएलजीआर)- 8789543798, तिनसुकिया (एनटीएसके)- 9957555959, डिब्रूगढ़ (डीबीआरजी)- 9957555960.