स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज बीजेपी नेता एडवोकेट चंद्रमोहन शर्मा ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। शर्मा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। जम्मू में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से बीजेपी से जुड़े हुए हैं और जनसंघ में भी रहे और जेल भी गए। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जिन लोगों को टिकट दी है वह सोच समझ कर नहीं दी गई है। शर्मा ने आरोप लगाया कि जम्मू कश्मीर बीजेपी इकाई ने सही उम्मीदवारों की लिस्ट दिल्ली नहीं भेजी है। लिहाजा वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरेंगे।