स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मानसून के दस्तक देने के बाद से आम आदमी महंगाई की मार झेल रहा है। कमर तोड़ती महंगाई में अचानक बढ़ी टमाटर (tomato) कीमतों ने लोगों को खून के आंसू रुला दिए। देश के ज्यादातर इलाकों में टमाटर के दाम तीन अंकों में पहुंच गए है। इसी बिच टमाटर की कीमतों को कम करने के लिए अब सरकार ने मास्टरप्लान (master plan) तैयार कर लिया है। इसके लिए नेफेड और एनसीसीएफ को आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र (Maharashtra) की मंडियों (markets) से तुरंत टमाटर खरीदने का निर्देश (Instruction) दिया गया है। इन जगहों से टमाटर खरीदकर उन प्रमुख केंद्रों पर भेजा जाएगा जहां पिछले एक महीने में टमाटर की खुदरा कीमतें अधिकतम दर्ज की गई है। उम्मीद है कि इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और शुक्रवार तक दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में टमाटर रियायती कीमतों पर बेचे जाएंगे।