स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : करोड़ों का लालच देकर एक बुजुर्ग दंपति से 4 करोड़ रुपए की साइबर ठगी हुई है। मामले में मुकदमा दर्ज (FIR) करने के बाद ऐक्शन लिया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। मामला दक्षिण मुंबई (South Mumbai) इलाके का बताया जा रहा है। पीड़िता के मुताबिक, फोन करने वाली लड़की ने उसे बताया था कि वह ईपीएफ विभाग से बोल रही है। फिर उसके पति का पैन कार्ड नंबर, रिटायरमेंट डेट समेत कंपनी का नाम बताकर भरोसे में ले लिया, जिसके बाद वह यकीन मान चुकी थी कि उसके पास करोड़ों रुपए आने वाले हैं।