भयानक घटना! जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री ने उठाया ये कदम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी बस हादसे में मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के आदेश दिए हैं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
dhami

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी बस हादसे में मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी पौड़ी से अस्पताल में भर्ती घायलों की स्थिति की जानकारी लेने के बाद समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने यह भी कहा कि अगर घायलों को हायर सेंटर रेफर करना पड़े तो जिलाधिकारी तत्काल इस पर विचार करें। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कल पौड़ी से देहलचौरी जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा इतना भयानक था कि छह लोगों की मौत हो गई और 21 गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में 28 यात्री सवार थे। इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में मातम पसरा हुआ है। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।