कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कही बड़ी बात

इसके आलावा उन्होंने कहा कि राज्य के अवैध मदरसे, संस्थान जहां कट्टरता का पाठ पढ़ाया जा रहा है, उसका रिव्यू किया जाए। कट्टरता और अतिवाद किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।'

author-image
Sneha Singh
New Update
siwrajsingh

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आज यानी बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के अवैध मदरसों और उन संस्थानों का रिव्यू कराया जाएगा, जहां कट्टरता का पाठ पढ़ाया जा रहा है। इसके आलावा उन्होंने कहा कि राज्य के अवैध मदरसे, संस्थान जहां कट्टरता का पाठ पढ़ाया जा रहा है, उसका रिव्यू किया जाए। कट्टरता और अतिवाद किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।' इस समीक्षा बैठक में राज्य के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा सहित मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, पुलिस महानिदेषक सुधीर सक्सेना आदि मौजूद थे।