स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बुधवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुरानी पेंशन योजना व स्वास्थ्य का अधिकार कानून को कामयाब करने को लेकर बड़ी बात कही है। अशोक गहलोत ने प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि राज्य में इन दोनों पहलों को कामयाब करने से उन्हें कोई रोक नहीं सकता है। इसके साथ ही गहलोत ने राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की अधिकांश योजनाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक न एक दिन स्वीकार करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मैं ओपीएस और आरटीएच दोनों योजनाओं को कामयाब करके रहूंगा , इसके लिए कोई रोक नहीं सकता।