स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में बड़ी खबर आ रही है कि दिल्ली पुलिस केजरीवाल के PA और इस मामले के आरोपी विभव कुमार पर IPC की धारा 201 लगा सकती है। ये धारा सबूतों को नष्ट करने से जुड़ी है। शक किया जा रहा है कि बिभव ने जानबूझकर अपना फोन फॉर्मेट किया है। दिल्ली पुलिस अब CM हाउस के CCTV का DVR हासिल करने के लिए लगातार एजेंसी के संपर्क में है। स्वाति से मारपीट और बदसलूकी के मामले में पुलिस और लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है।