मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को आज दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है। जानकारी के मुताबिक, दौसा की श्यालावास जेल में बंद कैदी ने देर रात दो बजे जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके सीएम को मारने की धमकी दी।
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को आज दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है। जानकारी के मुताबिक, दौसा की श्यालावास जेल में बंद कैदी ने देर रात दो बजे जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके सीएम को मारने की धमकी दी।
#WATCH | Jaipur: Rajasthan Home Minister Jawaharsingh Bedham says, " In Dousa jail, a criminal, namely Rinku/Ranwa, he is jailed in POCSO act. Through mobile, he called the control room yesterday and threatened to kill CM Bhajanlal Sharma. Police took immediate action and… pic.twitter.com/5U6aODZNLV