एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पहलगाम हमले पर विधानसभा में भावुक होकर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपनी पीड़ा जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस हमले के बाद उन्हें यह समझ नहीं आ रहा कि अब वह किस मुंह से जम्मू-कश्मीर के लिए पूर्ण राज्य का दर्जा मांगेंगे। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम हमले पर विधानसभा में गहरी चिंता जताई और कहा कि यह हमला सिर्फ जम्मू-कश्मीर तक सीमित नहीं है, बल्कि उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक, अरुणाचल से लेकर गुजरात, जम्मू-कश्मीर से लेकर केरल तक, पूरा देश इसकी चपेट में है।
/anm-hindi/media/post_attachments/6752b192-b0f.png)
उन्होंने बताया कि, “जम्मू-कश्मीर में यह पहला हमला नहीं है, लेकिन बीच में एक ऐसा वक्त आया था जब हमें लगा था कि आतंकवादी हमले हमारे अतीत का हिस्सा बन चुके हैं। लेकिन 21 साल बाद पहलगाम में यह बड़ा हमला उन पुराने जख्मों को फिर से हरा कर दिया। इस हमले ने हालात को फिर से अनिश्चित बना दिया है। अब डर बना हुआ है कि अगला हमला कब और कहां होगा, कोई नहीं कह सकता।”