राष्ट्रीय मुख्य समाचार तस्वीरों में देखे मुख्यमंत्री का कन्या पूजन शुक्रवार को शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि पर गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कन्या पूजन अनुष्ठान में सीएम योगी ने नौ दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं के पांव धोए, उनका विधि विधान से पूजन किया। Ankita Kumari Jaiswara 11 Oct 2024 15:33 IST एडिट 11 Oct 2024 16:39 IST New Update 1/6 सीएम योगी ने नौ कन्याओं के बारी-बारी पांव धोये सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंदिर स्थित अपने आवास परिसर के प्रथम तल पर परंपरागत रूप से पीतल के परात में जल से सभी नौ कन्याओं के बारी-बारी पांव धोये। 2/6 सीएम योगी ने नौ कन्याओं के बारी-बारी लगाया तिलक उनके माथे पर रोली, चंदन, दही, अक्षत और शक्तिपीठ की वेदी पर उगाई गई जई का तिलक लगाया। 3/6 नौ कन्याओं व बटुक भैरव के पांव पखारे और पूजन किया सत्कार और स्नेह के भाव से मुख्यमंत्री ने एक-एक कर नौ कन्याओं व बटुक भैरव के पांव पखारे और पूजन किया। 4/6 चुनरी ओढ़ाकर, उपहार प्रदान कर लिया आशीर्वाद माला पहनाकर, चुनरी ओढ़ाकर, उपहार एवं दक्षिणा प्रदान कर आशीर्वाद लिया। 5/6 उपहार व दक्षिणा दिया इन नौ कन्याओं के अतिरिक्त बड़ी संख्या में पहुंची बालिकाओं और बटुकों को भी पूजनोपरांत श्रद्धापूर्वक भोजन कराकर उपहार व दक्षिणा दिया गया। 6/6 सीएम योगी ने अपने हाथों से परोसा भोजन प्रसाद पूजन के बाद इन कन्याओं को मंदिर की रसोई में पकाया गया ताजा भोजन प्रसाद सीएम योगी ने अपने हाथों से परोसा। cm yogi cm yogi aditya nath Durga Puja 2024 Kanya Pujan Read More Read the Next Article