स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर उनके पैतृक घर पहुंच गया है, जहां लोग श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथीपुर गांव पहुंचे और शुभम के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आतंकियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। डबल इंजन की सरकार ऐसे जघन्य कृत्य करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देगी। सीएम ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम कश्मीर के अंदर पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में कानपुर का एक परिवार शिकार हो गया। शुभम द्विवेदी की अभी दो महीने पहले ही शादी हुई थी, जिसकी आतंकियों ने हत्या कर दी।