सीएम योगी की 10 बड़ी बातें, विपक्ष के सवालों का दिया मुंहतोड़ जवाब!

यूपी विधानमंडल का सत्र सोमवार से शुरू हो गया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए जमकर बरसे।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
cm yogi

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : यूपी विधानमंडल का सत्र सोमवार से शुरू हो गया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए जमकर बरसे। सूत्रों के मुताबिक सदन में विपक्ष को जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में सांप्रदायिक दंगों में 97 फीसदी तक की कमी आई है।  2012-2017 के दौरान सपा के कार्यकाल के दौरान 815 सांप्रदायिक दंगे हुए। इसमें 192 लोगों की मौत हुई। इससे पिछले कार्यकाल में भी 616 दंगे हुए। जिसमें 121 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही सीएम योगी ने कई खास बातें भी कहीं हैं। जैसे :-

* राम नाम बोलना सांप्रदायिक नहीं। 
* मंदिर को तोड़कर ही मस्जिद बनाई गई। 
* दूध का दूध और पानी का पानी हो। 
* आप लोग बाबरनामा जरूर पढ़ें। 
* गिनाया कब और किस दंगे में कितने लोगों की मौत। 
* किसी क्षेत्र में भगवा झंडा क्यों नहीं लग सकता। 
* दंगे और दंगाइयों के प्रति सरकार की जीरो टॉलरेंस। 
* तमंचा लहराते, पत्थर फेंकते लोगों के विजुअल मौजूद। 
* कुंदरकी की जीत सनातन की जीत। 
* समान नागरिक कानून की मांग बिल्कुल ठीक। 
* पत्थरबाजी से सौहार्द नहीं आएगा। 
* जो बराबरी नहीं कर सकते, वो बुराई करते हैं।