स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह हुई हल्की बूंदाबांदी के बाद मौसम बदलने वाला है। हल्की बूंदाबांदी से ठंड बढ़ सकती है। जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में दिल्ली समेत एनसीआर में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। आज बारिश हुई तो प्रदूषण से राहत मिल सकती है।