स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली के जंतर-मंतर पर सोमवार को इंडिया गठबंधन के छात्र संगठनों ने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। बता दें कि नई शिक्षा नीति के खिलाफ छात्र संगठनों द्वारा जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया जा रहा था। उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि शैक्षणिक संस्थानों पर आज RSS और BJP के लोग कब्जा कर रहे हैं। देश के अधिकतर विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर RSS के लोग हैं।