लाल हुआ टमाटर तो धनिया की हरयाली भी हुई कम

मानसून की दस्तक के साथ ही महंगाई की रफ्तार तेज हो गई है। टमाटर के साथ- साथ सभी हरी सब्जियां महंगी हो गई हैं।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
Coriander Leaves Price

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : मानसून की दस्तक के साथ ही महंगाई की रफ्तार तेज हो गई है। टमाटर के साथ- साथ सभी हरी सब्जियां महंगी हो गई हैं। इसी तरह हरी धनियां (Coriander Leaves) भी लोगों को रूला रही है। 60 रुपये किलो बिकने वाली हरी धनिया अब 200 रुपये किलो हो गई है। व्यापारियों का कहना है कि बारिश होने से मिट्टी गिली हो गई, जिससे धनियां की हरी- हरी पत्तियां बर्बाद हो गईं। वहीं, दुकानदारों का कहना है कि इसी तरह से बारिश होती रही, तो कीमतों में और इजाफा हो सकता है।