स्टाफ रिपोटर, एएनएम न्यूज़ : आज श्रावण मास का दूसरा सोमवार है। आज सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है। वे आज शिव के सिर पर जल चढ़ाकर अपनी मनोकामना पूरी करना चाहते हैं।/anm-hindi/media/post_attachments/d8f0369685fd659b21b838c1df4508f9c0e32f5507ca4c103d4616d8f44595da.png)
सुबह से ही शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना शुरू हो गई है। आज कांवरियारा मुजफ्फरनगर के शिव चौक स्थित शिव मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है। भक्त भगवान शिव की पूजा करते हैं और उनका अभिषेक करते हैं।