आज होगा महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के तारीखों का ऐलान

सूत्रों कि माने तो चुनाव आयोग मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान करेगा। भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने बताया कि आज दोपहर 3:30 बजे विज्ञान भवन के प्लेनरी हॉल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Election_Cover

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: सूत्रों कि माने तो चुनाव आयोग मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान करेगा। भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने बताया कि आज दोपहर 3:30 बजे विज्ञान भवन के प्लेनरी हॉल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव आयोग चुनाव प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा करेगा, जिसमें मतदान की प्रक्रिया, चुनावी सुरक्षा और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल होंगी। इससे पहले, महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव संबंधी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। निर्वाचन आयोग की टीम ने कुछ समय पहले दोनों राज्यों का दौरा कर तैयारियों का निरीक्षण किया था।Election_01

288 विधानसभा सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को, तो वहीं 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म हो रहा है।