पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर बोले भारत के रक्षा मंत्री

"मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, मुझे कहना भी नहीं चाहिए. हम किसी भी देश पर हमला नहीं करने जा रहे हैं। लेकिन पीओके हमारा था, पीओके हमारा है और मुझे विश्वास है कि पीओके खुद ही भारत में विलय हो जाएगा ।''

author-image
Jagganath Mondal
New Update
POK 24

Defense Minister Rajnath Singh

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर ( POK ) के लोग खुद भारत में विलय की मांग उठा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने भरोसा जताया कि पीओके के लोगों का भारत में विलय होगा। जानकारी के मुताबिक उन्होंने यह टिप्पणी टीवी शो 'आप की अदालत' कार्यक्रम के दौरान की। 

बात है कि कश्मीर के बारे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की हालिया टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर , राजनाथ सिंह ने कहा, "क्या वे कभी कश्मीर ले सकते हैं? उन्हें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के बारे में चिंतित होना चाहिए। मैंने लगभग डेढ़ साल पहले कहा था कि इसकी कोई आवश्यकता नहीं होगी।" हम पर हमला कर कब्जा कर लें, क्योंकि वहां ऐसे हालात बन रहे हैं कि पीओके के लोग खुद ही भारत में विलय की मांग कर रहे हैं।'' जब उनसे पूछा गया कि क्या सरकार कोई योजना बना रही है, तो उन्होंने जवाब दिया, "मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, मुझे कहना भी नहीं चाहिए. हम किसी भी देश पर हमला नहीं करने जा रहे हैं। लेकिन पीओके हमारा था, पीओके हमारा है और मुझे विश्वास है कि पीओके खुद ही भारत में विलय हो जाएगा ।''