स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आगामी कल यानि सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) मालदीव की तीन दिवसीय यात्रा पर जाने वाले हैं। इस दौरान वे द्वीप राष्ट्र को एक तेज गति वाला गश्ती पोत और एक लैंडिंग क्राफ्ट (landing craft) भारत की तरफ से भेंट में देगें। अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह (Ibrahim Mohammed Solih) से मुलाकात करेंगे। मंत्रालय ने बताया कि राजनाथ सिंह मालदीव के लिए एक मई को रवाना होंगे, जहां वे तीन मई तक रहेंगे। इसके साथ ही उनका द्वीप राष्ट्र के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद और अपने समकक्ष मारिया दीदी के साथ भी बातचीत करने का कार्यक्रम है।