Delhi Pollution: दिवाली के दिन भी AQI 'खराब'

रविवार सुबह सात बजे आनंद विहार में एक्यूआई 266 था, जबकि आरके पुरम में यह 241 दर्ज किया गया। इसी तरह पंजाबी बाग इलाके में यह 233 और आईटीओ इलाके में 227 दर्ज किया गया।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
 air pollution

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है। आनंद विहार में AQI 266, आरके पुरम में 241, पंजाबी बाग में 233 और ITO में 227 है। 

सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार सुबह सात बजे आनंद विहार में एक्यूआई 266 था, जबकि आरके पुरम में यह 241 दर्ज किया गया। इसी तरह पंजाबी बाग इलाके में यह 233 और आईटीओ इलाके में 227 दर्ज किया गया।