एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: दिल्ली में बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर में पानी भरने से एक बड़ा हादसा हो गया। पानी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक से भर गया और इससे वहां कई छात्र फंस गए। जानकारी के मुताबिक पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई है। इसके बाद सूत्रों के मुताबिक आज दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मीटिंग की। जिसमें उन्होंने कहा कि ये कोचिंग इंस्टिट्यूट की लापरवाही तो है मगर दिल्ली के लोगों के खिलाफ एक बड़ा षड्यंत्र किया गया है।
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि सभी कह रहें है दिल्ली में ड्रेन और सीवर से गाद निकालने का काम ठीक से नहीं किया गया। इसके चलते पूरी दिल्ली में जलभराव हुआ। हालांकि ये विभाग मेरा नहीं है। इन अफसरों का ना ट्रांसफर कर सकती है, ना कार्यवाही कर सकती है। इस पर कार्यवाही सिर्फ LG साहब कर सकते हैं।