स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने इंद्रलोक में नया मेट्रो स्टेशन बनाने की योजना पर काम शुरू किया है। जानकारी के मुताबिक, नया स्टेशन बनने के बाद मौजूदा स्टेशन पर मेट्रो का परिचालन बंद कर दिया जाएगा। इसकी जगह पर शापिंग सेंटर बनाने की तैयारी है। मेट्रो के फेज-4 के तहत इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर का यह स्टेशन हिस्सा होगा और ग्रीन लाइन से जुड़ेगा। नया स्टेशन मौजूदा इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के नजदीक बनाया जाएगा।