के. कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ी

दिल्ली के शराब घोटाले में आरोपी BRS नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। उन्हें 23 अप्रैल तक जेल भेज दिया गया है। वहीं कविता के वकील ने ईडी की न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग का विरोध किया है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
K KAVITA

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : दिल्ली के शराब घोटाले में आरोपी BRS नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। उन्हें 23 अप्रैल तक जेल भेज दिया गया है। वहीं कविता के वकील ने ईडी की न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग का विरोध किया है। वकील ने कहा कि 2022 के बाद से केस में कुछ भी नया नहीं है। ईडी के आवेदन में कुछ भी नया नहीं बताया गया है।

वहीं ED ने कहा कि हम अदालत को यह बताने के लिए बाध्य हैं कि हमने क्या किया है और हमने क्या नहीं किया है, लेकिन आरोपी को नहीं। ED ने कहा कि कविता ने सबूतों से छेड़छाड़ और गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश की है। इसलिए कविता की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ाने की मांग है। पेशी के दौरान के कविता ने अपनी बात रखने की इजाजत मांगी, लेकिन कोर्ट ने इसकी इजाजत नहीं दी। ईडी ने भी कविता की इस मांग का विरोध किया।