स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : छत्तीसगढ़ में पारा 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने लू की चेतावनी जारी की है। स्वास्थ्य विभाग भी लू के खतरे को लेकर अलर्ट है। अलर्ट के बीच चौंकाने वाली बात यह है प्रदेश के लाखों छोटे-छोटे बच्चों की जान जोखिम में डाली जा रही है। इस तपती गर्मी में भी संचालित किया जा रहा है आंगनबाड़ी केंद्र। नन्हे मुन्ने बच्चों के अभिभावक पूछ रहे हैं इतनी गर्मी के बीच कुछ दिनों के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद क्यों नहीं किया जा रहा है ? बच्चों को कुछ हुआ तो कौन जिम्मेदार होगा ? प्रदेश में लगभग 52,193 आंगनबाड़ी केंद्र है।