Dengue : डेंगू एक खुद समाप्त होने वाला वायरस जनित रोग है, जानिए बचाव के उपाय

जो भाषा एडीज टाईमर के काटने से फैलता है। एडीज इजिप्टाई मच्छर घरों में एवं घरों के आस-पास एकत्रित साफ पानी में विकसित होता है। दिन के समय में काटता है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
dengue increase

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बुखार जानलेवा साबित हो रहा है। जिला अस्पताल सहित निजी चिकित्सकों के यहां बुखार के मरीजों की भरमार है। डेंगू बुखार (dengue fever) का विषाणु इस मच्छर के द्वारा एक प्रभावित व्यक्ति से दूसरे स्वस्थ व्यक्ति में फैलता है। कुछ बचाव के उपाय कर आप इससे निजात पा सकते हैं।

पश्चिमी यूपी (western UP) में बुखार पूरा कहर बरपा रहा है। बुखार में डेंगू रोग स्वतः समाप्त होने वाला वायरस जनित रोग है। जो भाषा एडीज टाईमर के काटने से फैलता है। एडीज इजिप्टाई मच्छर घरों में एवं घरों के आस-पास एकत्रित साफ पानी में विकसित होता है। दिन के समय में काटता है।