उपमुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर लगाया गंभीर आरोप!

 तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने रविवार को केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि तीन भाषा नीति, नीट परीक्षा और नई शिक्षा नीति (एनईपी) का असली उद्देश्य राज्य में हिंदी थोपना है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Udhayanidhi Stalin

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने रविवार को केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि तीन भाषा नीति, नीट परीक्षा और नई शिक्षा नीति (एनईपी) का असली उद्देश्य राज्य में हिंदी थोपना है। उन्होंने इन सभी कदमों को केंद्र सरकार की एक षड्यंत्रपूर्ण योजना बताया। उदयनिधि स्टालिन ने यह बयान नंदनम आर्ट्स कॉलेज में एक नए ऑडिटोरियम के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान दिया। इस ऑडिटोरियम का नाम 'कलैगनार कला अरंगम' रखा गया है, जो कि पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके नेता एम करुणानिधि को समर्पित है। यह ऑडिटोरियम करीब 4.80 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है और इसमें एक हजार लोगों के बैठने की क्षमता है।