एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : महाराष्ट्र में सियासत गरमाई हुई है। महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे ने आखिरकार अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे देने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा, मैंने अपनी खराब सेहत के कारण महाराष्ट्र मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है और अपनी अंतरात्मा की आवाज पर काम किया है। साथ ही उन्होंने बीड सरपंच हत्या मामले में शामिल लोगों को सख्त सजा देने की भी मांग की।