स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मकर संक्रांति पर्व पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी सहित कई राज्यों से श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए आते हैं।हिंदू धर्म में सूर्यदेवता से जुड़े कई प्रमुख त्योहारों को मनाने की परंपरा है। उन्हीं में से एक है मकर संक्राति।
जानकारी के मुताबिक, यूपी के जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर तीर्थनगरी में मेरठ रेंज जोन के डीआईजी नें एसपी सहित अन्य अधिकारीयों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धलुओं की सुविधा और सुरक्षा बंदोबस्त को बारीकी से परखा। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस अफसरों को मकर संक्रांति पर्व पर गंगा स्नान को लेकर सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।