स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : चुनाव आयोग ने इस बार 85 वर्ष या इससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों व 40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांगों के लिए घर से वोट की योजना पेश की है। बुजुर्ग व दिव्यांग योजना को सराहनीय बता रहे हैं, लेकिन इसकी खामियों को भी परख रहे हैं। आयोग की इस योजना से कुछ बेहद उत्साहित हैं और दशकों बाद मतदान की उम्मीद कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग योजना को अच्छी बताने के बाद भी बूथ पर जाकर ही मतदान करना चाहते हैं।