अब संकरी सड़क पर आग बुझाने में नहीं होगी देर, आ गई है ये नई तकनीक

फायर विभाग के अनुसार इस बाइक में हाइड्रोलिक फायर सिस्टम लगा है, जिसकी लंबाई जरूरत अनुसार एडजस्ट की जा सकती है। 

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
12 fire

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: संकरी गलियों और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर आग बुझाना बहुत मुश्किल होता है। दमकल विभाग ने अब इसका समाधान कर लिया है। दरअसल, अग्निशमन विभाग को 'फायर बाइक' मिल गई हैं।

Diwali 2024: संकरी गलियों में अब नहीं होगी आग बुझाने में देरी, आई ये नई  तकनीक - Diwali 2024 Fire Bike Fire Crackers Fire Department Precautions

इस बाइक में आग बुझाने वाले केमिकल समेत सभी उपकरण मौजूद हैं। इससे उन जगहों पर आग बुझाने में मदद मिलेगी जहां बड़ी फायर ब्रिगेड गाड़ियों का पहुंचना मुश्किल होता है। फायर विभाग के अनुसार इस बाइक में हाइड्रोलिक फायर सिस्टम लगा है, जिसकी लंबाई जरूरत अनुसार एडजस्ट की जा सकती है।