स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पूरी दुनिया में पानी की किल्लत दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। भारत भी इसका शिकार हो चुका है। बेंगलुरु में पीने का पानी लगभग खत्म होने के कगार पर है। हालत इतनी खराब हो चुकी है कि कोचिंग सेंटर्स और स्कूलों ने बच्चों को स्कूल आने के बजाए, घर से ही क्लास लेने की सलाह दी है। वही बेंगलुरु के आरआर नगर में एकमात्र आरओ प्लांट चालू है, जिसके बाहर पोस्टर चस्पा कर दिया गाय है। वहाँ 20 लीटर पानी के लिए 5 रुपए लिए जा रहे हैं।