स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बीते कल यानि शुक्रवार रात मुख्यमंत्री (Chief Minister) आवास में तैनात सुरक्षा एजेंसियां में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आवास के आसपास नो-फ्लाइंग जोन (no-flying zone) में एक ड्रोन (drone) उड़ता देखा गया। जिसके बाद एक्शन में आई टीम ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक युवक को इस पूरी मामले को लेकर गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। ये व्यक्ति एक फोटोग्राफर बताया जा रहा है जो शुक्रवार रात मुख्यमंत्री आवास के आसपास नो-फ्लाइंग जोन में ड्रोन उड़ा रहा था। वहीं पूछताछ में व्यक्ति ने बताया कि वो फोटोग्राफर (photographer) है और फोटोशूट कर रहा था, लेकिन उसे नो-फ्लाइंग जोन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। फिलहाल फोटोग्राफर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है।