स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को ईडी ने रियल एस्टेट कंपनी भूटानी ग्रुप के ऑफिस में छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक, टीम विभूति खंड स्थित लेवाना साइबर हाइट्स पहुंची। यहां कार्यालय में छानबीन करके जानकारी जुटाई। इसके अलावा टीम ने रियल एस्टेट कंपनी भूटानी ग्रुप के नोएडा, दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की है। टीम की कार्रवाई जारी है।