स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : देश की सबसे बड़ी पेयजल योजना जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) में हुए करोड़ों के फर्जीवाड़े (fraud) को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने राजस्थान में कार्रवाई की। ईडी के अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह 6 बजे जयपुर और अलवर में कई ठिकानों पर छापेमारी की। मामले में ईडी राजस्थान के सीनियर आईएएस सुबोध अग्रवाल से भी पूछताछ करेगी। ईडी ने आज की कार्रवाई के दौरान ढाई करोड़ रुपए जब्त किए हैं। साथ ही सोने की एक ईंट भी बरामद की है, जो करीब 1 किलो की बताई जा रही है। ईडी ने जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के तहसीलदार सुरेश शर्मा के यहां से 80 लाख रुपए नकद भी बरामद किए हैं।