CM के खिलाफ एक्शन लेगी ED

इसके साथ ही जांच एजेंसी ने अपने पत्र में लिखा था कि एजेंसी ने भानू प्रताप प्रसाद नाम के राजस्व उपनिरीक्षक के यहां पिछले दिनों छापेमारी की थी।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
ED@

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : जमीन घोटाले से जुड़े मामले में ईडी के समन पर हेमंत सोरेन ने ईडी को पूछताछ की कोई तारीख नहीं बताई है। पिछले दिनों ईडी ने हेमंत सोरेन को सातवां समन भेज कर पूछा था कि वह समन रिसीव होने के दो दिनों के अंदर एजेंसी को बताएं की उनसे कब और कहां पूछताछ की जाए। यह पूछताछ पीएमएलए सेक्शन 50 के तहत होनी थी। लेकिन, समय सीमा खत्म होने के बाद भी हेमंत सोरेन ने एजेंसी से कोई पत्राचार नहीं किया। गौरतलब हो कि अपने सातवें समन में प्रवर्तन निदेशालय ने लिखा था कि वह दो दिनों में पत्र लिखकर सात दिनों के भीतर की कोई तारीख और स्थान बताएं, जहां उनसे पूछताछ की जा सके। इसके साथ ही जांच एजेंसी ने अपने पत्र में लिखा था कि एजेंसी ने भानू प्रताप प्रसाद नाम के राजस्व उपनिरीक्षक के यहां पिछले दिनों छापेमारी की थी।