नहीं थम रहीं BYJU's की मुश्किलें

भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम के सितारे और यूनिकॉर्न कंपनी बायजूस की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले अभिभावकों पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का दबाव बनाने को लेकर कंपनी को सोशल मीडिया पर काफी कुछ झेलना पड़ा।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
ED

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम के सितारे और यूनिकॉर्न कंपनी बायजूस (Byju online learning platform) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले अभिभावकों पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का दबाव बनाने को लेकर कंपनी को सोशल मीडिया पर काफी कुछ झेलना पड़ा। अब कंपनी की फंडिंग भी ईडी की जांच के घेरे(ed raid) में है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) बायजूस (BYJU's) के फाउंडर और सीईओ बायजू रविंद्रन के घर, दफ्तर और अन्य जगहों पर छानबीन कर रहा है। जांच एजेंसी ने कंपनी से जुड़े विभिन्न परिसरों पर शनिवार को छापा मारने की कार्रवाई की है।