मुंबई आतंकी हमले के गुनहगार को भारत लाने की कवायद

अमेरिका के सहायक अटॉर्नी ब्रैम एल्डेन ने न्यायालय को बताया कि भारत-अमेरिका की प्रत्यर्पण संधि के प्रावधानों के तहत तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
WhatsApp Image 2024-07-03 at 10.26.30 PM

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा पर साल 2008 में हुए मुंबई हमले में शामिल होने का आरोप है। अमेरिका के सहायक अटॉर्नी ब्रैम एल्डेन ने न्यायालय को बताया कि भारत-अमेरिका की प्रत्यर्पण संधि के प्रावधानों के तहत तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है।

WhatsApp Image 2024-07-03 at 10.26.30 PM (1)

तहव्वुर को भारत प्रत्यर्पित करने के भारत सरकार के अनुरोध को अमेरिकी सरकार ने मंजूर कर लिया था, लेकिन इसके खिलाफ राणा ने अमेरिका की जिला अदालत में याचिका दायर कर दी थी, जिसके कारण राणा का प्रत्यर्पण अटक गया था। अब सुनवाई के दौरान अमेरिकी वकील एल्डेन ने कोर्ट को बताया कि राणा को संधि के प्रावधानों के तहत भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है।